शनिवार, 27 अप्रैल 2013

"धरा बचायें: हाइकू"





१.
पृथ्वी की गोद
पेड़ों की हरियाली
सूनी पड़ी है

२.
कटते वृक्ष
बढ़ता प्रदुषण
चिन्ता सताए

३.
रोती जमीन
प्रकृति की लाचारी
जख्मी आँचल

४.
उड़ते मेघ
सींचे कैसे धरती
सुखी नदियाँ

५.
सुनी बगिया
कोयल भी खामोश
खो गयी कहाँ

६.
थके पथिक
छाया को तरसते
मिली न छाया

७.
वन से जल
जल से है जीवन
इसे बचायें

८.
जल जीवन
जल है तो कल है
सभल जाएँ

९.
गंगा-यमुना
होती है रोज मैली
रखें निर्मल

१०.
लगायें पेड़
फैलायें हरियाली
धरा बचायें



"हम सभी जो कि इस स्वच्छ श्यामला धरा के रहवासी हैं हमारा यह दायित्व है कि दुनिया में क़दम रखने से लेकर आखिरी साँस तक हम पर प्यार लुटाने वाली इस धरा को बचाए रखने के लिए जो भी कर सकें करें, क्योंकि यह वही धरती है जो हमारे बाद भी हमारी निशानियों को अपने सीने से लगाकर रखेगी। लेकिन यह तभी संभव होगा जब वह हरी-भरी तथा प्रदूषण से मुक्त रहे और उसे यह उपहार आप ही दे सकते हैं। "
Place Your Ad Code Here

23 टिप्‍पणियां:

  1. धरा बचाये पेड़ लगाये......बहुत सुंदरर प्रस्तुति, हाइकू.. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  2. अतिसुन्दर प्रस्तुति हाइकू बहुत धन्याबाद

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर प्रस्तुति राजेंद्र जी आभार।

    जवाब देंहटाएं
  4. एक से बढ़िया एक हाइकू पर्यावरण सचेत हाइकू .

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बढ़िया। (सुनी) शब्‍द को (सूनी) कर दें।

    जवाब देंहटाएं
  6. जल जीवन
    जल है तो कल है
    सभल जाएँ.......बहुत अच्छी बात कही आपने , लोग अब समझने भी लगे हैं

    जवाब देंहटाएं

  7. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (28-04-2013) के चर्चा मंच 1228 पर लिंक की गई है कृपया पधारें. सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सुन्दर रचना! मेरी बधाई स्वीकारें।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत खूब सन्देश.... लाजवाब

    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    जवाब देंहटाएं
  10. पर्यावरण पर बहुत ही सुन्दर हाइकू बने है...आभार.

    जवाब देंहटाएं
  11. अतिसुन्दर जल ही जीवन है,सभी हाइकू बहुत ही सुन्दर और सार्थक.

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत ही उत्कृष्ट हाइकू....शुक्रिया.

    जवाब देंहटाएं
  13. हम सभी का कर्तव्य है की धरा की प्रदूषण मुक्त रखने की कोशिस करें.बहुत ही सार्थक हाइकू.

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत सुंदर हाइकू.सुंदर प्रस्तुति,

    डैश बोर्ड पर पाता हूँ आपकी रचना, अनुशरण कर ब्लॉग को
    अनुशरण कर मेरे ब्लॉग को अनुभव करे मेरी अनुभूति को
    latest postजीवन संध्या
    latest post परम्परा

    जवाब देंहटाएं
  15. सार्थक सन्देश देते सुन्दर हाइकु...

    जवाब देंहटाएं

आपकी मार्गदर्शन की आवश्यकता है,आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है, आपके कुछ शब्द रचनाकार के लिए अनमोल होते हैं,...आभार !!!